इंदौर से आया प्याज, दाम कम होने की उम्मीद जगी

दून में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन आवक बढ़ने से दामों में कमी आने की उम्मीद जगी है। इंदौर से बेहतर गुणवत्ता का प्याज दून पहुंच रहा है। नासिक से प्याज की आपूर्ति शुरू हुई, तो दो हफ्ते के भीतर दाम नियंत्रण में आ सकते हैं। देहरादून की मंडी में 298.90 कुंतल प्याज पहुंचा, जो डिमांड के अनुरूप ही था। इसमें दिल्ली, अलवर और इंदौर का प्याज शामिल है। बीते कुछ दिनों से इंदौर से प्याज न आ पाने के कारण लोगों को अच्छी गुणवत्ता का प्याज नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते लोगों को कम गुणवत्ता वाला प्याज ही खरीदना पड़ रहा था। वह भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से। 


इंदौर का प्याज भी 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है, लेकिन इसकी आवक अभी भी सामान्य से कम है। मंडी समिति के निरीक्षक अजय डबराल के मुताबिक आने वाले दिनों में इंदौर से प्याज की आवक बढ़ जाएगी, जिसके बाद नासिक से भी कुछ मात्रा में प्याज दून आएगी। ऐसे में प्याज के दामों में गिरावट आ सकती है। हालांकि, मंडी में प्याज 75 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। अब आवक बढ़ने से दाम कम होने के आसार हैं।